राष्ट्रीय

कांग्रेस के विज्ञापन में मौलाना आजाद की तस्वीर न होने पर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, पार्टी ने मांगी माफी, कही ये बात!

Arun Mishra
26 Feb 2023 2:05 PM IST
कांग्रेस के विज्ञापन में मौलाना आजाद की तस्वीर न होने पर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, पार्टी ने मांगी माफी, कही ये बात!
x
विज्ञापन में महात्मा गांधी से लेकर नरसिम्हा राव तक की तस्वीर लगाई गई है. लेकिन सवाल मौलाना आजाद की तस्वीर को लेकर है, जो विज्ञापन में कहीं दिखाई नहीं दे रही है.

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा है जिसका आज आखिरी दिन है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा दिए गए एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर ववाल मच गया. दरअसल, रविवार को टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में कांग्रेस द्वारा फुल पेज विज्ञापन दिया गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज और महासचिव जयराम रमेश ने इसके लिए माफी मांगी है. "यह गलती से हुआ. इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम बहुत ईमानदारी से इसके लिए माफी मांगते हैं. वे हमेशा हमारे और भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे."

हालांकि रायपुर में हो रहे अधिवेशन के मंच पर मौलाना आजाद की तस्वीर पार्टी ने लगाई हुई है.

क्या है विज्ञापन में?

विज्ञापन में महात्मा गांधी से लेकर नरसिम्हा राव तक की तस्वीर लगाई गई है. लेकिन सवाल मौलाना आजाद की तस्वीर को लेकर है, जो विज्ञापन में कहीं दिखाई नहीं दे रही है. इतिहासकार इरफान हबीब ने विज्ञापन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अफसोस की बात है कि मैं यहां मौलाना आजाद को नहीं देख पा रहा हूं. मुझे लगता है कि वे एक महत्वपूर्ण कांग्रेसी थे जो इन दिग्गजों के बीच जगह पाने के हकदार हैं."

न सिर्फ इतिहासकार इरफान हबीब बल्कि कई लोग हैं जो सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार युसूफ अंसारी ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है, इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि @INCIndia अपनी 137 वर्षों की विकास यात्रा में बदरुद्दीन तैयब जी, डॉ जाकिर हुसैन, मुख्तार अंसारी और मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान को भूल गई है। @rahiulgandhi, @Jairam_Ramesh,@priyankagandhi,@Pawankhera बताइए यह भूल है या रणनीति?


Next Story