BJP सांसद साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान, ''कांग्रेस ने करवाई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या'
भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. शनिवार को विवादित बयान देते हुए साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या करवाई थी.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, 'कांग्रेस के लोगों ने ही सुभाष चंद्र बोस को मौत के गाल में भेज दिया था. मेरा आरोप है कि कांग्रेस ने ही सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराई थी. केवल इसलिए कि उनकी लोकप्रियता के आगे पंडित (जवाहरलाल) नेहरू तो कहीं ठहते ही नहीं थे और महात्मा गांधी भी नहीं ठहरते थे.'
साक्षी महाराज की ये टिप्पणी उस दिन आई जब देशभर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती मनाई जा रही थी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था और देश की आजादी की लड़ाई में अहम रोल अदा किया था. 23 जनवरी 1987 को उनका जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था.
#WATCH | "My allegation is that Congress got Subhash Chandra Bose killed....Neither Mahatma Gandhi nor Pandit Nehru could stand in front of his popularity," said BJP MP Sakshi Maharaj in Unnao yesterday pic.twitter.com/gaJJ6Le4j6
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2021
विमान दुर्घटना में हुई थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत
बोस की मौत 18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक विमान दुर्घटना में हुई थी. हालांकि उनकी मौत को लेकर कई तरह के अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. केंद्र सरकार ने साल 2017 में एक RTI का जवाब देते हुए इस बात की पुष्टि की थी कि नेताजी की मौत उसी विमान दुर्घटना में हुई थी.
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी की जन्म जयंती
केंद्र सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था. इसी के साथ केंद्र सरकार नेताजी के जन्म जयंती के 125वें वर्ष में उनसे जुड़े कई कार्यक्रम भी आयोजित करेगी.