Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में टी-ब्रेक के दौरान भरी भीड़ के चलते हुई धक्का-मुक्की, नीचे गिरे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) कर रहे हैं। यात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में है। शनिवार सुबह 6 बजे यात्रा की शुरुआत खंडवा जिले के मोरटक्का से हुई और करीब 7 बजे बड़वाह पहुंची। लेकिन सुबह टी-ब्रेक के दौरान यात्रा में धक्का-मुक्की हो गई, जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) गिर गए और नाराज हो गए। वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर उठाया।
भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद हैं। आज जब टी-ब्रेक हुआ तो वहां मौजूद लोगों में धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें सीनियर नेता दिग्विजय सिंह गिर गए, वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें उठाया। हालांकि उन्हें इस दौरान कोई गंभीर चोट नहीं आई और बाद में वह राहुल गांधी के साथ चलते हुए नजर आए। अब यात्रा ओमकारेश्वर से इंदौर की ओर बढ़ रही है. आज इस यात्रा में प्रियंका गांधी मौजूद नहीं हैं।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा बलवाड़ा में स्थित मैयापुरधाम मंदिर में दर्शन के बाद महू पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीम जन्मभूमि स्थित अम्बेडकर स्मारक पर बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करेंगे। इस दौरान अम्बेडकर स्मारक पर दर्शन करने के बाद राहुल अभिभाषक प्रतिनिधि मंडल से मिलेंगे। अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी के सभी सदस्यों के साथ ही गणमान्यजन ही स्मारक समिति की ओर से मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गैर राजनीतिक समाज की विभिन्न प्रतिभाओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता ड्रीमलैंड चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत देश व प्रदेश स्तर के लगभग 40 नेता मौजूद रहेंगे।