राष्ट्रीय

Coronavirus: राहुल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड को देंगे 2.70 करोड़, खरीदे जाएंगे मेडिकल इक्विपमेंट

Arun Mishra
26 March 2020 7:19 PM IST
Coronavirus: राहुल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड को देंगे 2.70 करोड़, खरीदे जाएंगे मेडिकल इक्विपमेंट
x
File photo of Rahul Gandhi
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड के जिलाधीकारी को पत्र लिखकर सूचित किया कि वो 2.70 करोड़ रुपये रिलीज कर रहे हैं जिससे वेंटिलेटर और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट खरीदे जा सकें.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) के लिए 2.70 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. राहुल गांधी ने यह पैसा MPLAD फंड से रिलीज किया है. इस रकम को कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के प्रयास के तहत लगाया जाएगा.

राहुल गांधी ने वायनाड के जिलाधीकारी को पत्र लिखकर सूचित किया कि वह 2.70 करोड़ रुपये रिलीज करते हैं जिससे वेंटिलेटर और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट खरीदे जा सकें, जिससे उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में आए लोगों का इलाज हो सके.

केरल में वायनाड इकलौता ऐसा क्षेत्र है जहां पर अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी कंफर्म पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पर कड़ी नजर बना रखी है और वहां के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और एमएलए से मिनट-मिनट की खबर ले रहे हैं.

सूत्र ने बताया कि 'यह जो फंड रिलीज किया गया है, उससे मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीदे जाएंगे. राहुल जी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वायनाड के लोगों को इन मुश्किल भरे दिनों में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. राहुल गांधी इससे पहले वायनाड में हैंड सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्कैनर (Thermal scanner) भेज चुके हैं.

बुधवार को राहुल गांधी ने नैनीताल के नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल से बातचीत की थी. दरअसल नैनीताल के नवोदय स्कूल में वायनाड से 20 छात्र पढ़ते हैं और राहुल ने उन सब बच्चों के हालचाल के बारे में जानकारी ली थी.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अक्ष्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा.

सोनिया ने लिखा कि कोरोना वायरस की महामारी ने देशभर में चिंता, डर और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न कर दिया है. कोविड-19 ने लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है.

सोनिया गांधी ने लिखा, "कोरोना ने पूरे देश में खासकर समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की आजीविका और दैनिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. कोरोना महामारी को रोकने और हराने के संघर्ष में पूरा देश संगठित होकर एक साथ खड़ा है."

Next Story