अखिलेश यादव के बयान पर बसपा सांसद मलूक नागर का बड़ा बयान, 'कांग्रेस को घोषित करना चाहिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार...'
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मायावती पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा नेता और सांसद मलूक नागर का बयान सामने आया है. मलूक नागर ने कहा कि कांग्रेस को अखिलेश यादव की बात मानकर सीख लेनी चाहिए और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. मलूक नागर ने कहा, ''जहां तक प्रधानमंत्री के चेहरे की बात है तो कांग्रेस को सलाह लेनी चाहिए और अखिलेश यादव की बात माननी चाहिए, उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए... 2004-2014 तक यूपीए के शासनकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले थे... उत्तर प्रदेश उनका है जिन्हें सपा और बसपा का समर्थन प्राप्त है, और जो यूपी में जीतेंगे, वे देश जीतेंगे।''
आपको बता दें अखिलेश यादव ने कहा था , 'हम लोग तो उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे। यह जो भाषा उनकी ओर से आई है। लगता है कि वह किसी के दबाव में हैं।'
#WATCH | Delhi: On SP Chief Akhilesh Yadav's remark, BSP leader Malook Nagar says, "As far as the face of Prime Minister is concerned, Congress should take admonition and listen to Akhilesh Yadav, they should declare a Prime Minister candidate... During UPA's regime from… https://t.co/E6lTrMsgKD pic.twitter.com/Ch6yAOaTbv
— ANI (@ANI) January 16, 2024