राष्ट्रीय

भारत में बढ़ता कोरोना, नहीं रुकी मरीजों की संख्या तो जुलाई में होगी 15 लाख पार

Shiv Kumar Mishra
14 July 2020 10:05 AM IST
भारत में बढ़ता कोरोना, नहीं रुकी मरीजों की संख्या तो जुलाई में होगी 15 लाख पार
x

भारत में कोरोना के मरीज की बेतहाशा बढत देश के निवासियों को परेशान करती नजर आ रही है. जिससे सभी देशवासियों के चेहरे पर फ़िक्र नजर आ रही है. अगर इसी तरह मरीज बढ़े तो आने वाले जुलाई के बाकि बचे दिनों में पांच लाख मरीज बढ़ जायेंगे. ये हम नहीं आने वाले मरीजों की संख्या बता रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई है. जिसमें 3,11,565 सक्रिय मामले, 5,71,460 ठीक /डिस्चार्ज /माइग्रेट और 23,727 मौतें शामिल हैं.

इस बढ़ते रुख को देखते हुए अब ये कहने में कोई बड़ी बात नहीं होगी की जुलाई के महीने में ही आंकड़ा पन्द्रह लाख पार हो जायेगा. ये बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अब हर आदमी सोचने पर मजबूर होगा. लेकिन हम इसके लिए खुद को तैयार नहीं कर रहे है. इसे सरकार की अपेक्षा हम ज्यादा रोक सकते है. केवल बचाव से हो रोका जा सकता है.





Next Story