देश में कोरोना मरीज रोज तोड़ते रिकार्ड, आज पचास हजार के पास और फिर अनलॉक थ्री भी होगा शुरू
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,931 मामले और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है जिसमें 4,85,114 सक्रिय मामले, 9,17,568 ठीक, डिस्चार्ज और माइग्रेट और 32,771 मौतें शामिल हैं. इतनी तदात बढ़ रह मरीजों से देश वासियों में उथल पुथल मची हुई हालांकि ठीक होने वाले मरीजों को संख्या देखकर देश वासियों को कुछ राहत जरूर है. लेकिन मौजूदा हालातों में देशवासी भर्मित नजर आ रहे है आखिर होगा क्या हमारा?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 26 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,68,06,803 है, जिसमें 5,15,472 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया है. भारत में आज प्रधानमंत्री तीन नई आधुनिक लैबों का शुभारम्भ करने जा रहे है जो नोएडा , कोलकाता और मुंबई में होगी.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 49931 नए मामले सामने आए
708 मरीजों की और मौत हुई
कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले-1,435,453
अब तक ठीक हुए : 917568
अब तक हुई मौत-32771
रिकवरी रेट-63.92 %
पॉजिटिविटी रेट-9.68 %
देश में कोरोना को लेकर अब एक अगस्त से अनलॉक थ्री शुरू होने जा रहा है जिसके गाइड लाइन की सरकार तैयारी कर रही है. जिसके अनुसार इस बार सिनेमा हाल , जिम, पार्क और सभी मॉल खुलने जा रहे है. जब देश में मरीज पांचसौ आते थे तब पूरा देश लॉकडाउन में था और अब पचास हजार आ रहे ही तो देश अनलॉक किया जा चूका है. अब कनटोन्मेंट जों बनाये जायेंगे. ये ज़ोन तभी बनेगे जब उस इलाके में मरीज बढ़ेंगे तो उससे फायदा क्या होगा. लेकिन देखते है सरकार इस पर आगे क्या क्या खोलती है और क्या क्या अभी बंद रहेगा यह सवाल सबसे बड़ा है.