भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख पार, 24 घंटे में आए 54,736 केस
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के केस सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 54,736 मरीजों की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख को पार चुकी है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,50,723 हो चुकी है. इनमें 5,67,730 एक्टिव केस हैं. अच्छी बात ये कही जाएगी कि देश में अब तक 11,45,630 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 37,364 मरीज दम तोड़ चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 1 अगस्त तक देशभर में 1,98,21,831 सैंपल की जांच की गई है. इसमें शनिवार को टेस्ट किए गए 4,63,172 सैंपल भी शामिल हैं.
गांवों तक प्रसार
बता दें कि कोरोना वायरस दूर-दराज के क्षेत्रों तक फैल गया है. आंकड़े बताते हैं कि बीते तीन महीनों में 1,000 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों की संख्या पांच से बढ़कर 206 तक पहुंच गई है. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि प्रसार की सीमा का अनुमान लगाने को लेकर एक अखिल भारतीय सीरो-सर्वे करने की जरूरत है.
कोरोना को लेकर covid19india.org के जिला-वार आंकड़ों को देखकर पता चल रहा है कि अब यह जानलेवा वायरस देश के ज्यादातर जिलों में तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के आंकड़े बताते हैं कि अब तक यह महामारी देश के तकरीबन हर जिले को अपनी चपेट में ले चुकी है. फरवरी के अंत तक सिर्फ तीन जिलों में कोरोना के केस दर्ज हुए थे, लेकिन अप्रैल अंत तक कोरोना वायरस 450 जिलों में फैल गया.