राष्ट्रीय

कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में आए 3390 नए केस, 103 लोगों की मौत

Shiv Kumar Mishra
8 May 2020 9:30 AM IST
कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में आए 3390 नए केस, 103 लोगों की मौत
x
राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. यानी अब ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. 28.33 से रिकवरी रेट 29.35 पर पहुंच गई है.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 103 लोगों की मौत हो गई है. अब संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 56342 हो गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक हो कर घर वापसर लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं.

बढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े

बुधवार यानी 7 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़ें आए थे उसमें पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत मुई थी. लेकिन अगले 24 घंटे में 16 लोगों की और ज्यादा मौत हुई है. हालांकि मरीजों की संख्या में कमी आई है. बुधवार को 3561 नए मामले सामने आए थे. जबकि आज 3390 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. यानी अब ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. 28.33 से रिकवरी रेट 29.35 पर पहुंच गई है.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

चार-पांच मई को 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 3,875 केस आए और इस दौरान 194 लोगों की मौत हुई. ये एक दिन में भारत में सबसे ज्यादा केस और सबसे अधिक मौत का आंकड़ा था. 26 से 30 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस के केस 24.08% की रफ्तार से बढ़े. जबकि, एक से पांच मई के बीच ये रफ्तार 34.07% रही. इससे भी चिंताजनक बात यह रही कि इस दौरान मरने वालों की संख्या 28% से 38% पहुंच गई.

Next Story