कोरोना: देश में 6 हजार से ज्यादा मरीज, यूपी में 49 तो महाराष्ट्र में 229 नए मामले, जानिए- हर प्रदेश का हाल
देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 725 हो गई है. गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले. यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा है. इससे पहले, 5 अप्रैल को एक दिन में 605 मामले सामने आए थे. ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 865 बताई है. इनमें से 477 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 169 की मौत हुई.
कोरोना के खिलाफ 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की जंग जारी है. देश में कोरोना के एपीसेंटर सील कर दिए गए हैं. लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत है. इन सबके बावजूद कोरोना का कहर कम होता नहीं दिख रहा है.
कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1364 हो गई है, जिसमें 98 लोगों की मौत हो चुकी है. गनीमत है कि अब तक 125 लोग ठीक हो चुके हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के 857 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे अधिक तमिलनाडु प्रभावित है. पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 96 मामले सामने आए हैं. यहां मरीजों की संख्या 834 हो गई है, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां गुरुवार को 51 नए मामले सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या 720 हो गई है और 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के मामले हर प्रदेशों में बढ़े हैं. तेलंगाना में 18 नए मामलों के साथ आंकड़ा 471 हो गया, जिसमें 12 की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 80 नए मामले आए हैं. अब यहां मरीजों की संख्या 463 हो गई है. इसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में 70 नए मामले सामने आए हैं. यहां मरीजों की संख्या 411 हो गई है, जिसमें से 33 लोगों की मौत हो चुकी है.