राष्ट्रीय

कोरोना वायरस पर बोले राहुल गांधी - हमारे पास था वक्त, कर सकते थे बेहतर तैयारी

Arun Mishra
24 March 2020 8:26 AM GMT
कोरोना वायरस पर बोले राहुल गांधी - हमारे पास था वक्त, कर सकते थे बेहतर तैयारी
x
राहुल ने कहा कि हमारे पास तैयारी का वक्त था,. लेकिन हमने समय पर गंभीरता से तैयारी नहीं की.

कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. सरकार की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से जंग में मोदी सरकार पर लेट लतीफी करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि हमारे पास तैयारी का वक्त था,. लेकिन हमने समय पर गंभीरता से तैयारी नहीं की.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इसे पूरी तरह से टाला जा सकता था. हमारे पास तैयारी का समय था, हमें इस खतरे को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए था और बहुत बेहतर तरीके से तैयारी की जानी चाहिए थी.'



इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों से वेंटिलेटर और सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा था. WHO की सलाह के बावजूद इन चीजों को 19 मार्च तक निर्यात की इजाजत क्यों दी गई. यह किसकी शह पर हुआ और क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है.'

अब तक 523 केस

देशभर में कोरोना के अब तक 523 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 ठीक हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में 101 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. केरल की वानयाड सीट से खुद राहुल गांधी सांसद हैं और महाराष्ट्र में उनकी शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के साथ सरकार है.

Next Story