राष्ट्रीय

भारत में कोरोना के इलाज के लिए इस दवा को मिली मंजूरी, एक गोली की कीमत 103 रुपए

Arun Mishra
20 Jun 2020 5:58 PM IST
भारत में कोरोना के इलाज के लिए इस दवा को मिली मंजूरी, एक गोली की कीमत 103 रुपए
x
ऐसे में देशवासियों के लिए ये राहतभरी खबर है.

कोरोना वायरस महामारी के बीच एक राहत भरी खबर आई है. ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी ने COVID-19 बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज लिए एंटीवायरल दवा पेश की है. एंटीवायरल ड्रग फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया गया है. शुक्रवार को मुंबई की इस फार्मा कंपनी ने बताया था कि उसे फैबिफ्लू दवा के निर्माण और मार्केटिंग के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से अनुमति मिल गई है.

भारत में कोरोना की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पीड़ितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है और अब तक 12948 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल 168269 एक्टिव केस हैं और 213831 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 87 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 4 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Story