Omicron Live Updates: देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले मिले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 238 केस
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं और कई नाइट कर्फ्यू लेकर तमाम कड़ी पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन पर बैठक की. साथ ही साथ कमजोर वर्गों के लिए एहतियाती तीसरी खुराक की समीक्षा की गई. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 781 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिनकी संख्या 238 है. इसके बाद महाराष्ट्र 167, गुजरात 73, केरला 65, तेलंगाना 62, राजस्थान 46, कर्नाटक 34, तमिलनाडु 34 और हरियाणा में 12 हैं.
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले मिले
भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 9,195 नए COVID-19 मामले मिले हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिनकी संख्या 238 है. इसके बाद महाराष्ट्र 167, गुजरात 73, केरला 65, तेलंगाना 62, राजस्थान 46, कर्नाटक 34, तमिलनाडु 34 और हरियाणा में 12 हैं.
दिल्ली: 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चल रही हैं सिटी बसें
दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन खतरे के बीच सिटी बसें 50% बैठने की क्षमता पर चल रही हैं. बस मार्शल विकास ने कहा, 'हमारा ध्यान बस के अंदर भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने पर है, हर कोई मास्क पहने हुए है और कोविड दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.'