कोरोना वायरस से जंग जारी है, Paytm 500 करोड़ रुपए का देगा योगदान
डिजिटल भुगतान से संबंधित कंपनी पेटीएम (Paytm) ने शनिवार को कहा कि उसका 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' (पीएम केयर्स) में 500 करोड़ रुपए का योगदान देने का लक्ष्य है. पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेटीएम का वालेट, यूपीआई और पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके पेटीएम के जरिए दिए गए हर योगदान या अन्य किसी भी भुगतान के लिए कंपनी अतिरिक्त 10 रुपए का योगदान देगी.
पेटीएम अध्यक्ष मधुर देवड़ा ने कहा, 'कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए उठाए गए सभी राहत कदमों में सरकार की मदद करके अपना कर्तव्य पूरा करना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम उम्मीद करते हैं कि लोग खुलकर पीएम केयर्स के लिए दान देंगे और जिंदगियां बचाएंगे.'
We at @Paytm are aiming ₹500 crore towards PM CARES Fund.
— Stay Home, Stay Safe (@vijayshekhar) March 28, 2020
Not just when you donate on Paytm, we will add up to ₹10 for every payment done using Paytm Wallet/UPI/PaytmBank Debit Card.
As #IndiaFightsCorona, your contributions for #PMCaresFund matters. 🙏🏼🙏🏼 🇮🇳 https://t.co/VLUZ0PNJ1b
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष स्वस्थ भारत बनाने में काफी सहायक होगा.'
केंद्र सरकार के 'प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' के ऐलान के तुरंत बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की.अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है.