राष्ट्रीय

जरुरी ख़बर : कोरोना के चलते रेलवे ने ऐहतियातन इन 23 रेलगाड़ियों का परिचालन किया रद्द, देखिए

Arun Mishra
17 March 2020 2:01 PM GMT
जरुरी ख़बर : कोरोना के चलते रेलवे ने ऐहतियातन इन 23 रेलगाड़ियों का परिचालन किया रद्द, देखिए
x
इनमें मेल एक्सप्रेस से लेकर राजधानी जैसी रेलगाड़ियां शामिल हैं।

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई कदम उठा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, मॉल सहित भीड़भाड़ वाले कई जगहों को बंद करने के बाद अब कई रेलगाड़ियों को भी कैंसिल किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार को कुल 23 रेलगाड़ियों को कैंसल किया है। इनमें मेल एक्सप्रेस से लेकर राजधानी जैसी रेलगाड़ियां शामिल हैं।

ट्रेनें एवं रद्द रहने की तिथि

11007 - मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस - 19 मार्च-31 मार्च

11008 - पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस - 18 मार्च-30 मार्च

11201 - लोकमान्य तिलक टर्मिनल-अजनी एक्सप्रेस - 23 मार्च-30 मार्च

11202 - अजनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस - 20 मार्च-27 मार्च

11205 - लोकमान्य तिलक टर्मिनल-निजामाबाद एक्सप्रेस - 21 मार्च-28 मार्च

11206 - निजामाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस - 22 मार्च-29 मार्च

11401 - मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस - 23 मार्च-1 अप्रैल

11402 - नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस - 22 मार्च-31 मार्च

11417 - पुणे-नागपुर एक्सप्रेस - 26 मार्च-2 अप्रैल

11418 - नागपुर-पुणे एक्सप्रेस - 26 मार्च-2 अप्रैल

22139 - पुणे-अजनी एक्सप्रेस - 21 मार्च-28 मार्च

22140 - अजनी-पुणे एक्सप्रेस - 22 मार्च-29 मार्च

12125 - मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस - 18 मार्च-31 मार्च

22126 - पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस - 19 मार्च-1 अप्रैल

22111 - भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस - 18 मार्च-29 मार्च

22112 - नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस - 19 मार्च-30 मार्च

12262 - हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस - 24 मार्च-31 मार्च

12261 - मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस - 25 मार्च-1 अप्रैल

22135/2136 - नागपुर-रीव एक्सप्रेस - 25 मार्च

12117/2118 - लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मनमांड एक्सप्रेस - 18 मार्च-31 मार्च

11307/11308 - कलबुर्गी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस - 18 मार्च-31 मार्च

22221 - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस - 20, 23, 27 और 30 मार्च

22222 - निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस - 21, 24, 26 और 31 मार्च


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story