राष्ट्रीय

कोरोना की बढ़ती जा रही है रफ्तार,जानिए कितने लोग हैं प्रभावित

Satyapal Singh Kaushik
16 July 2022 10:45 AM IST
कोरोना की बढ़ती जा रही है रफ्तार,जानिए कितने लोग हैं प्रभावित
x
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के देशभर में 20044 नए केस सामने आए हैं. जबकि 56 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. क्योंकि संकमण के रोजाना हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं और ठीक होने की दर नए मामलों के मुकाबले कम है. कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.40 लाख हो गई है, जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत हिस्सा है।

जानिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों के अनुसार, 56 मरीजों की मौत के बाद भारत में संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या अब 5,25,660 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 20,044 मामले दर्ज होने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,37,30,071 जा पहुंचा है. मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना से 18,301 मरीज ठीक भी हुए, जिसके बाद देश में रिकवर करने वालों की संख्या 4,30,63,651 हो गई है. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 4.40 प्रतिशत है. रिकवरी रेट की बात करें तो देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.48 प्रतिशत है।

जानिए वैक्सीनेशन का आंकड़ा

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि शनिवार को देशभर में 4,17,895 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा भारत में अब 86.90 करोड़ (86,90,33,063) हो गया है. कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर बात करें तो भारत 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब पहुंच गया है. देश में टोटल वैक्सीनेशन का आंकड़ा फिलहाल 199.71 करोड़ है. पिछले 24 घंटों के दौरान 22,93,627 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इतने ने लगवाया बूस्टर डोज।

गौरतलब है कि भारत में शुक्रवार को रात 10 बजे तक 18-59 एज-ग्रुप के करीब 13.3 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाई. इनमें से अधिकतर ने सरकार के 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शुरू किए गए बूस्टर डोज़ वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन लगवाई. दरअसल, सरकार ने 'कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव' के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ फ्री देने का फैसला किया है. इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आबादी को बूस्टर डोज़ से वैक्सीनेट करना है. यह अभियान देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलाया जा रहा है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story