भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 107, सरकार ने सील किए सभी बॉर्डर
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 107 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दी हुई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। इन 107 लोगों में से 9 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। आज से पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार बॉर्डर से आवागमन पर रोक लगा दी गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगला आदेश जारी होने तक भारत की पड़ोंसी देशों से लगने वाली सीमाओं से आना-जाना प्रतिबंधित है। हालांकि कुछ चेक पोस्ट से जरूरी आवागमन हो सकेगा।
राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.
चार राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया
केंद्र सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. अब राज्य आपदा कोष का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ कर सकेंगे. चार राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. इनमें राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड के साथ-साथ गुजरात भी शामिल है. दिल्ली में सन्नाटा पसर गया है. स्कूल-कॉलेज-यूनिवर्सिटी के साथ-साथ थियेटर सब बंद हैं. जरूरत न होने पर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.