राष्ट्रीय

कोरोना: दिल्ली-मुंबई रेड, मंडी-शिमला ग्रीन, जानें कौन-से जोन में है आपका जिला

Arun Mishra
1 May 2020 7:09 PM IST
कोरोना: दिल्ली-मुंबई रेड, मंडी-शिमला ग्रीन, जानें कौन-से जोन में है आपका जिला
x
लॉकडाउन खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं.

कोरोना वायरस महामारी की चपेट में देश का लगभग हर हिस्सा आ चुका है. देश के अलग-अलग जिलों में स्थिति के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें तीन जोन में बांटने का काम किया है. 3 मई को जब लॉकडाउन खत्म होगा, तब भी ये सभी जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से परखे जाएंगे.

कोरोना वायरस महामारी की चपेट में देश का लगभग हर हिस्सा आ चुका है. देश के अलग-अलग जिलों में स्थिति के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें तीन जोन में बांटने का काम किया है. 3 मई को जब लॉकडाउन खत्म होगा, तब भी ये सभी जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से परखे जाएंगे.

लॉकडाउन खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं.

देश का कौन-सा जिला किस जोन में है, आप यहां चेक कर सकते हैं.




स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश के मेट्रो शहर रेड जोन में ही रहेंगे, जहां पर कोरोना वायरस फैलने का अधिक खतरा है. यानी अभी भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद को रेड जोन में ही रखा गया है.

इसके अलावा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, अबतक कुल 35 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. जबकि 1100 से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. देश में 8 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं.

महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश ऐसे चार राज्य हैं, जहां पर कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के कुल 10 हजार से अधिक केस सामने आए हैं और 400 से अधिक मौतें हुई हैं.

अन्य मुख्य बातें...

- राज्य के इनपुट के अनुसार केंद्र लगातार लिस्ट में बदलाव करेगा.

- एक हफ्ते की रिपोर्ट के आधार पर लिस्ट में बदलाव होते रहेंगे.

- रेड जोन में किसी भी तरह की मूवमेंट में छूट पर रोक होगी.

- ऑरेंज जोन में स्थानीय प्रशासन अपनी ओर से कुछ छूट दे सकता है.

- ग्रीन जोन में लॉकडाउन के सामान्य नियम लागू होंगे, यानी जरूरत की दुकानें खुल सकेंगी. हालांकि, इसके लिए भी स्थानीय प्रशासन ही जानकारी देगा.

Next Story