राष्ट्रीय

कोरोना से देश में 24 घंटे में 51 लोगों की मौत, 1594 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 29,974

Arun Mishra
28 April 2020 6:45 PM IST
कोरोना से देश में 24 घंटे में 51 लोगों की मौत, 1594 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई  29,974
x
देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 937 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 22,010 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या मंगलवार (28 अप्रैल) को बढ़कर 29,974 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा किदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 937 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 22,010 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 51 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 684 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7027 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।



महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार (28 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 369 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 113 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 162 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 31 और 54 लोगों की जान गई है।" कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 8590 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 3548 मामलों और 162 मौत के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3108 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

Next Story