राष्ट्रीय

PM Modi LIVE: कोरोना से जंग में PM मोदी की अपील- 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर दरवाजे पर दीए जलाएं

Arun Mishra
3 April 2020 9:10 AM IST
PM Modi LIVE: कोरोना से जंग में PM मोदी की अपील- 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर दरवाजे पर दीए जलाएं
x
संदेश की शुरुआत करते हुएPM ने कहा, लॉकडाउन का लोगों ने अनुशासन से पालन किया?

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को कुछ संदेश देंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर देश को संदेश देंगे. पीएम मोदी ने कल यानी गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साछ बैठक की थी. उनका ये ट्वीट उसी बैठक के बाद आया.

कुछ ही मिनटों मे पीएम मोदी का वीडियो जारी होगा.

पीएम मोदी का वीडियो संदेश शुरू हो गया है. इस संदेश की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, लॉकडाउन का लोगों ने अनुशासन से पालन किया

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों की भी मदद करनी होगी

पीएम मोदी ने कहा 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को महाशक्ति दिखानी होगी. 5 अप्रैेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी लाइट बंद कर दे और मोमबत्ती और दिया लेकर बाहर आए और लोगों को एकजुटता की शक्ति दिखाएं

पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है,हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।

मेरी एक और प्रार्थना आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है रास्तों में गलियों में या मोहल्ले में नहीं जाना अपने घर के दरवाजे बालकनी से ही इसे करना सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखना है. 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करें- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है,हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।जनता भगवना का रूप होती है- पीएम मोदी

सबने मिलकर हालात संभालने की कोशिश की- पीएम मोदी

22 मार्च को भी जनता कर्फ्यू का पालन किया गया था- पीएम मोदी

पीएम मोदी का वीडियो संदेश शुरू हो गया है. इस संदेश की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, लॉकडाउन का लोगों ने अनुशासन से पालन किया

Next Story