राष्ट्रीय

भारत में कोरोना का कहर जारी : संक्रमितों का आंकड़ा 21,000 पार, बीते 24 घंटे में 41 की मौत 1,409 नए मामले

Arun Mishra
23 April 2020 11:32 AM IST
भारत में कोरोना का कहर जारी : संक्रमितों का आंकड़ा 21,000 पार, बीते 24 घंटे में 41 की मौत 1,409 नए मामले
x
कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर भारत में लगातार जारी है. लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण का कहर भारत में लगातार जारी है. लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 21 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,258 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.

Next Story