राष्ट्रीय

कोरोना वायरस : देश के 21 राज्यों में 274 मरीज, कहां कितने हैं, देखिए- पूरी लिस्ट

Arun Mishra
21 March 2020 8:32 AM GMT
कोरोना वायरस : देश के 21 राज्यों में 274 मरीज, कहां कितने हैं, देखिए- पूरी लिस्ट
x
सरकारी आंकड़ों में अब तक 274 मामले सामने आए हैं। इसमें से 39 विदेशी हैं। 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों में अब तक 274 मामले सामने आए हैं। इसमें से 39 विदेशी हैं। 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है। अबतक कहां कितने मामले सामने आए हैं।

देखें राज्यवार लिस्ट...


राज्यपॉजेटिव केस (भारतीय)पॉजेटिव केस (विदेशी)डिस्चार्जमौत
1.दिल्ली16121
2.हरियाणा414-
3.केरल3373
4.राजस्थान2123
5.तेलंगाना8111
6.उत्तर प्रदेश2219
7.लद्दाख10--
8.तमिलनाडु3-1
9.जम्मू-कश्मीर4--
10.पंजाब6--1
11.कर्नाटक15-11
12.महाराष्ट्र593-1
13.आंध्र प्रदेश3--
14.उत्तराखंड3--
15.ओडिशा2--
16. प. बंगाल2--
17.छत्तीसगढ़1--
18.गुजरात 9---
19.पुड्डुचेरी 1---
20.चंडीगढ़5--
21.मध्य प्रदेश4---
22.हिमाचल प्रदेश2---
23539234


सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।


आईसीएमआर की नई गाइडलाइन

आईसीएमआर के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो लोग संक्रमित और ज्यादा जोखिम वालों के सीधे संपर्क में रहे हैं, उन्हें संपर्क में आने के दिन से 5वें और 14वें दिन परीक्षण करवाना चाहिए।

राष्ट्रपति का भी टेस्ट होगा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी आज कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। दरअसल, उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी, जिसमें कोरोना संदिग्ध सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। इससे पहले दुष्यंत सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे, जो पॉजिटिव पाई गई हैं। राष्ट्रपति ने अपने सभी नियमित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

Next Story