राष्ट्रीय

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 4067, अब तक 109 की मौत

Arun Mishra
6 April 2020 4:57 AM GMT
देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 4067, अब तक 109 की मौत
x
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 500 से पार पहुंच गई है।

नई दिल्ली

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक 4,067 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस बीमारी से 292 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 65 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक 109 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं।


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान कोरोना के एक्शन प्लान पर चर्चा होगी. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम की समीक्षा की जाएगी. देश के अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों से मिले फीडबैक को भी केंद्रीय मंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रख सकते हैं.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 19 का कनेक्शन मरकज के तबलीगी जमात से है. दिल्ली में अबतक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 503 तक पहुंच चुका है. इनमें 320 मामले मरकज से जुड़े हैं. दिल्ली में कोरोना से अबतक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 113 नए मरीज मिलने से हाहाकार मचा है. सूबे में अबतक 748 लोग कोरोना बीमारी की चपेट में हैं, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है. यहां बीते 24 घंटे में 13 मरीजों की सांसें टूट टुकी हैं.

यूपी में अबतक कोरोना के कुल 278 मामले सामने आए हैं, उनमें 58 मामले सिर्फ नोएडा से हैं. बीते 24 घंटे में नोएडा में 8 नए मामले आने से खतरा और बड़ा हो गया है. सरकार के लिए चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस अब नोएडा के गांव और झुग्गी बस्तियों तक पहुंच गया है.

Next Story