राष्ट्रीय

COVID19 की लड़ाई में सहयोग के लिए HRD मंत्री ने लॉन्च किए वेब पोर्टल YUKTI

Arun Mishra
12 April 2020 7:36 PM IST
COVID19 की लड़ाई में सहयोग के लिए HRD मंत्री ने लॉन्च किए वेब पोर्टल  YUKTI
x

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस यानी कोविड 19 (Covid 19) के चेन को तोड़ने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने रविवार को एक वेब-पोर्टल –YUKTI यानी (यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) लॉन्च किया।

इस पोर्टल के सहारे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा कोरोना को लेकर किये गए प्रयासों की निगरानी की जाएगी। साथ ही कोरोनावायरस की वजह से सामने आ रही चुनौतियों और उनके निदान पर काम करेगा।



इस पोर्टल पर विभिन्न संस्थानों के द्वारा किये गए शैक्षणिक प्रयासों को, अनुसंधानों को खासकर कोरोनावायरस से संबंधित अनुसंधान को दिखाया जायेगा। साथ ही देशभर की संस्थाएं में इसकी वजह से पैदा हुई अलग अलग चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाई गई रणनीति और प्रयासों को साझा किया जाएगा। जिसकी वजह से आगे के लिए बेहतर योजना तैयार करने में मदद मिलेगी ।

Next Story