राष्ट्रीय

भारत में एक दिन में रेकॉर्ड 1211 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 31 की मौत, कुल आंकड़ा दस हजार के पार

Arun Mishra
14 April 2020 3:49 AM GMT
भारत में एक दिन में रेकॉर्ड 1211 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 31 की मौत, कुल आंकड़ा दस हजार के पार
x

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्‍यादा मामले महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली से सामने आ रहे हैं। सोमवार को भारत में 1,211 नए मामलों का पता चला। अब देश में Covid-19 कन्‍फर्म केसेज की संख्‍या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र, इन दो राज्‍य में देश के 37% Covid-19 केसेज हैं। सोमवार को दिल्‍ली में 356 और महाराष्‍ट्र से 352 पॉजिटिव मामले आए जो कि दोनों राज्‍यों में एक दिन के सबसे ज्‍यादा मामले हैं। यानी आधे से ज्‍यादा केसेज इन्‍हीं दो राज्‍यों से रहे। इससे पहले रविवार को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 763 नए मामले सामने आए थे।



भारत में 358 की जान ले चुका कोरोना

कोरोना वायरस से पीड़‍ित 358 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई। अब तक महाराष्‍ट्र में 160 मौतें और दिल्‍ली में 28 लोगों की मौत हुई है। महाराष्‍ट्र में कुल मामलों की संख्‍या 2,334 हो गई है, इसके बाद दिल्‍ली है जहां 1,510 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 1,173 केसेज और राजस्‍थान में 897 मामले हैं। हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री ने कहा कि Covid-19 से प्रभावित रहे 25 जिलों से पिछले 14 दिन में कोई नया मामला नहीं आया है। भारत के कुल 732 में से 380 जिलों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। कुल 857 लोगों का इलाज सफल रहा और वे रिकवर हो चुके हैं।

मुंबई में देश का सबसे छोटा मरीज

उत्‍तर प्रदेश में भी सोमवार को एक दिन में सबसे ज्‍यादा 112 मामले सामने आए। यहां अब तक कोरोना के 589 कन्‍फर्म मरीज मिले हैं। यूपी में एक तीन महीने का बच्‍चा Covid-19 पॉजिटिव मिला है जो कि एक पेशेंट का रिश्‍तेदार था। नेशनल लेवल की बात करें तो मुंबई में तीन दिन का बच्‍चा देश का सबसे छोटा मरीज है। दिल्‍ली में सोमवार को जो 356 मरीज सामने आए, उनमें से 325 तबलीगी जमात से कनेक्‍टेड हैं। यहां पर सोमवार को चार लोगों की मौत भी हुई। महाराष्‍ट्र में सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई जबकि तमिलनाडु में भी 11 लोगों ने इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया।

केरल में फ्लैट हो रहा कर्व

केरल में Covid-19 केसेज की संख्‍या में कमी आ रही है। यह संकेत है कि राज्‍य में Covid-19 केस ग्राफ फ्लैट हो चुका है। सोमवार को यहां पर नए मामलों से ज्‍यादा संख्‍या डिस्‍चार्ज किए गए मरीजों की रही। राज्‍य में सोमवार को केवल 3 नए मामले आए जबकि 19 को डिस्‍चार्ज किया गया। कर्नाटक में अबतक 7 लोगों की मौत हुई है, वहां टोटल मामलों की संख्‍या 247 हो गई है। तेलंगाना में कुल 592 मामले सामने आए हैं और यहां 17 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात में सोमवार को 56 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्‍या 572 हो गई। राज्‍य में कुल 26 लोगों की मौत हुई है।

पढ़ें: कुछ यूं केरल ने जीती कोरोना से आधी लड़ाई

बिहार में सोमवार को दो लोग Covid-19 पॉजिटिव मिले। यहां कुल मरीजों की संख्‍या 66 हो गई है। 5 नए मामलों के साथ झारखंड में नोवेल कोरोना वायरस के 24 मामले हो गए हैं। इनमें से 22 एक्टिव हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है।

Next Story