राष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन को दोबारा खोलने का लिया गया फैसला

राष्ट्रपति भवन को दोबारा खोलने का लिया गया फैसला
x

अगर आप भी देश के प्रथम व्यक्ति का घर यानि राष्ट्रपति भवन देखना चाहते है तो आसानी आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि राष्ट्रपति भवन अब आम लोगों के लिए खुल जायेगा। लोग राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्राहलय का एक अगस्त से दर्शन कर सकेंगे। सरकार ने आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन को दोबारा खोलने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन को एक अगस्त से खोल दिया जाएगा। रविवार से लोग राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम का दीदार कर सकेंगे। हालांकि, इस बीच लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए 13 मार्च 2020 को राष्ट्रपति भवन को बंद कर दिया गया था। काफी दिनों बाद छह फरवरी 2021 से राष्ट्रपति भवन को खोलने का फैसला लिया था। लेकिन अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद कर दिया गया था। अब एक अगस्त से भवन को फिर से खोलने का फैसला लिया है।

राष्ट्रपति भवन अब आम लोगों के लिए एक अगस्त खुल जायेगा। आप किसी भी दिन राष्ट्रपति भवन में जा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसमें राष्ट्रपति भवन आने वाले व्यक्तियों की पूरी डिटेल देनी होती है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story