राष्ट्रीय

Delhi Borewell Accident: दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Special Coverage Desk Editor
10 March 2024 4:25 PM IST
Delhi Borewell Accident: दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
x
Delhi Borewell Accident: दिल्ली (Delhi) के केशोपुर मंडी इलाके (Keshopur Mandi area) में एक बच्चा (child) बोरवेल (borewell) में गिर गया. केशापुर मंडी के पास बने दिल्ली जल बोर्ड प्लांट (Delhi Jal Board Plant) के अंदर एक 40 फुट गहरा बोरवेल है, जिसमें एक बच्चा अचानक खेलते हुए गिर गया.

Delhi Borewell Accident: दिल्ली (Delhi) के केशोपुर मंडी इलाके (Keshopur Mandi area) में एक बच्चा (child) बोरवेल (borewell) में गिर गया. केशापुर मंडी के पास बने दिल्ली जल बोर्ड प्लांट (Delhi Jal Board Plant) के अंदर एक 40 फुट गहरा बोरवेल है, जिसमें एक बच्चा अचानक खेलते हुए गिर गया. सूचना मिलते ही दिल्ली बच्चे को बचाने के लिए फायर सर्विस र दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद हालात का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, अभी तक बच्चे को निकालने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि बचाव अभियान जारी है. जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. बता दें, जो बच्चा बोरवेल में गिरा है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. न ही कोई अन्य जानकारी अभी तक मिली है.

जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू टीम बोरवेल के ही बगल में एक और बोरवेल खोदने की तैयारी कर रही है. जिस गड्ढे में बच्चा गिरा है, उसकी गहराई 40 फीट है. ऐसे में उसे बाहर निकालना कुछ मुश्किल हो सकता है. वहीं, नए बोरवेल की खुदाई में भी समय लग सकता है.

रेस्क्यू टीम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकालने की कोशिश में गड्ढे में रस्सी डाली. हालांकि, ये सफल नहीं हो सका. इसलिए अब दूसरा तरीका अपनाते हुए बचाव कार्य में लगी टीम एक और बोरवेल खोदने की योजना बना रही है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story