राष्ट्रीय

Delhi Car Accident: दिल्ली के गाजीपुर में कार ने कई लोगों को कुचला, हादसे में 1 की मौत, 7 लोग घायल

Special Coverage Desk Editor
14 March 2024 11:05 AM IST
Delhi Car Accident: दिल्ली के गाजीपुर में कार ने कई लोगों को कुचला, हादसे में 1 की मौत, 7 लोग घायल
x
Delhi Car Accident: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने 15 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Delhi Car Accident: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। बुधवार रात लापरवाही से चलाई जा रही एक कार ने 15 लोगों को कुचल दिया जिसमें महिला की मौत हो गई है। इनमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कार ड्राइवर को पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जहां हादसे के समय बाजार में काफी भीड़ दिखाई दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार बाजार में घुस जाती है। इस दौरान दुकान में मौजूद लोग, रेहड़ी और खरीदार कर रहे लोगों को रौंदती दिख रही है। हादसे के बाद लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान बाजार में मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र में मयूर विहार फेस 3 स्थित बुध बाजार में घटित हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक नशे में वाहन चला रहा था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए चिकित्सीय जांच कराई जाएगी। सभी घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें गाजियाबाद के हयात नगर स्थित पाता खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली सीता देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने बताया, ‘‘कुल सात गंभीर घायल लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं।’’ पुलिस के अनुसार, घायलों में से एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान गाजियाबाद की सीता देवी के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी पुलिस हिरासत में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story