
Delhi Fire News: दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर

Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में सोमवार को एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 34 गाडियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चेपट में वेयर हाउस और कई गोदम आ गए। इस आग का धुंआ पूरे आसमान में छा गया है। फायर कर्मी आग को बुझाने के कार्य में लगे हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें सुबह 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर दमकल की 34 गाडियां पहुंच गए। 135 से ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। मौके पर चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ, डिविजनल ऑफीसर राजेंद्र अटवाल, मनोज शर्मा सहित 125 से ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र के लोग सुबह उठे तो चारों तरफ काला धुआं दिखाई दिया।
