राष्ट्रीय

Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल ने ED के समन का दिया जवाब; बोले- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं

Special Coverage Desk Editor
21 Dec 2023 11:31 AM IST
Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल ने ED के समन का दिया जवाब; बोले- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं
x
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में जारी किए गए ईडी के समन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह अवैध है.

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले में मिले प्रवर्तन निदेशालय के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित करार दिया है। ED को भेजे अपने जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल ने ED से समन वापस लेने की भी अपील की। शराब घोटाले में केजरीवाल को आज ED के समक्ष पेश होना था।

केजरीवाल ने कहा, “मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं, लेकिन ED का यह समन भी पिछले समन की तरह गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है। ED को इसे वापस लेना चाहिए। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है।” केजरीवाल के जवाब से स्पष्ट हो चुका है कि वे पूछताछ के लिए आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे।

क्या गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल ?

ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सीएम केजरीवाल को पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने ईडी के इस समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है। बता दें कि गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट का सामना करने से पहले केजरीवाल केवल तीन बार सम्मन छोड़ सकते हैं। अगर वो तीन बार के बाद भी समन पर नहीं पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story