Delhi Liquor Policy Case: बीआरएस नेता के. कविता की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, CBI ने मांगी 5 दिन की रिमांड
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। सीबीआई ने के. कविता से पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की डिमांड की है। सीबीआई ने बीआरएस नेता को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद थीं।
के. कविता को 26 मार्च को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में हिरासत में लिया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद थीं। आज उनकी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी की गई है। यदि कोर्ट ने सीबीआई की मांग मान ली तो उन्हें कोर्ट से ही सीधे पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। हांलाकि बीआरएस नेता के अधिवक्ता ने सीबीआई की कार्रवाई को व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए गलत बताया है।
100 करोड़ की डील में अहम भूमिका
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता का दिल्ली शराब घोटाले मामले में अहम रोल बताया जा रहा है। आरोप है हैदराबाद का कोई बिजनेसमैन दिल्ली में इनवेस्टमेंट के लिए आप प्रमुख केजरीवाल से मिला था। करीब 100 करोड़ रुपयो की डील में के. कविता ने ही मध्यस्थता की थी। सीबीआई का ये भी दावा है बिजनेसमैन के साथ के. कविता और केजरीवाल के बीच ये खास मीटिंग होटल ताज के एक रूम में हुई थी।