राष्ट्रीय

Delhi NCR News: कैंसर की नकली दवाइयां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार और एक करोड़ बरामद

Special Coverage Desk Editor
13 March 2024 2:26 PM IST
Delhi NCR News: कैंसर की नकली दवाइयां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार और एक करोड़ बरामद
x
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने नकली दवाई बनाने वाले व सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाशकिया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने नकली दवाई बनाने वाले व सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाशकिया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में दिल्ली के कैंसर के जाने माने अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। आरोपी दिल्ली के कैंसर के जाने माने अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। आरोपी कैंसर के 1.96 लाख रुपये के इंजेक्शन में नकली दवाइयां भरकर भेचा करते थे। फार्मासिस्ट इन नकली दवाईयों को केवल देश में ही नहीं बल्कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में भी सप्लाई करते थे।

आरोपियों के कब्जे सेक्राइम ब्रांच ने89 लाख रुपये नकद, 18 हजार रुपये के डॉलर और चार करोड़ रुपये की 7 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय ब्रांडों की नकली कैंसर दवाएं बरामद की है। स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच शालिनी सिंह केअनुसार, तीन महीने की जांच-पड़ताल के बाद उनकी टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाशकियाहै। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम नेदिल्ली-एनसीआरके एक साथ 7- 8 जगहों पर छापेमारी की। इस रैड के दौरान, डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स, मोती नगर के दो फ्लैट मेंनकली दवाइयां बनाते हुए पकड़े गए।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विफिल जैन नाम के एक आरोपी इस रैकेट का सरगना है और उसने दवा और इंजेक्शन लगाने का यूनिट लगाई हुई थी। फ्लेट्स से 3 कैप सीलिंग मशीनें, 1 हीट गन मशीन और 197 खाली शीशियां बरामद की हैं। वहीं, नीरज चौहान के एक आरोपी ने गुरुग्राम के एक फ्लैट में नकली कैंसर इंजेक्शन और शीशियों का बड़ा जखीरा जमा कर रखा था। यहां पर पुलिस को नकली कैंसर इंजेक्शनों की 137 शीशियां, 519 खाली शीशियां और शीशियों के 864 खाली पैकेजिंग बॉक्स भी मिले हैं। इस मामले में नीरज के साथ उसके चचेरे भाई तुषार चौहान को भी हिरासत में लिया है।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने यमुना विहार से परवेज़ नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी परवेज़ विफिल जैन के लिए खाली शीशियों की व्यवस्था करता था। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 20 खाली शीशियां बरामद हुई है। इसके साथ दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी कोमल तिवारी और अभिनय कोहली को भी गिरफ्तार किया है। यह दोनों लोग अस्पताल में खाली हुई शीशियों को इन आरोपियों को उपलब्ध कराते थे। बता दें, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story