Delhi Liquor Policy Case: केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन, 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Matters) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी (ED) के कई समन का कथित रूप से पालन नहीं करने पर एजेंसी द्वारा दर्ज कराई गई नई शिकायत के बाद कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को तलब किया.
आपको बता दें कि जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए कोर्ट में नयी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उनको तलब किया गया है. नई शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा समन संख्या 4 से 8 का पालन नहीं करने से संबंधित बताया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मांग
नई शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार को तय की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पूर्व में कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली शराब नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में अरविंद केजरीवाल को जारी किए गए पहले तीन समन पर पेश नहीं होने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी. कोर्ट ने इस मामले को 16 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.