राष्ट्रीय

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल में 'बम की धमकी' से मचा हड़कंप, खाली कराया गया परिसर

Special Coverage Desk Editor
12 Feb 2024 8:29 PM IST
Bomb Threat: दिल्ली के एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी स्कूल में रखने की धमकी दी गई है। यह जानकारी सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए।

Bomb Threat: दिल्ली के एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी स्कूल में रखने की धमकी दी गई है। यह जानकारी सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। बताया यह भी जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन से मेल के जरिये पैसे की मांग भी की गयी है।

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया है। स्कूल के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राजधानी दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो।

इस महीने की शुरुआत में 2 फरवरी को आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त जानकारी सामने आई थी कि डीपीएस के प्रिंसिपल को एक मेल भेजा गया था और इस मेल के जरिए कहा गया था कि स्कूल में बम धमाका किया जाएगा।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story