राष्ट्रीय

कोरोना वायरस को देखते हुए तीन जोन में बांटे गए जिले, रेड-ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर लिस्ट जारी

Shiv Kumar Mishra
16 April 2020 12:44 PM IST
कोरोना वायरस को देखते हुए तीन जोन में बांटे गए जिले, रेड-ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर लिस्ट जारी
x

कोरोना वायरस को मात देने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसी के साथ ही अब देश के जिलों को तीन ज़ोन में बांटा गया है, जिसके आधार पर कोरोना वायरस का खतरा मापा जाएगा. इन जोन में ये बताया गया है कि कौन-सा जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है, किसमें बनने की क्षमता है और कौन-सा जिला अभी सुरक्षित है.

केंद्र सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन जिलों की लिस्ट में हर हफ्ते सोमवार को बदलाव किया जाएगा. यानी स्थिति के अनुसार जिलों को परखा जाएगा. जिलों में रोकथाम के लिए अलग-अलग तरीके से एक्शन किया जाएगा, जिसमें कुल 28 दिनों का वक्त देखा जाएगा.

अगर कोई जिला रेड जोन हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, तो यहां रोकथाम के नियमों को 14 दिन तक कड़ा किया जाएगा. अगर 14 दिन में कोई केस नहीं मिलता है, तो फिर जिले को ऑरेज जोन में शामिल किया जाएगा. फिर अगले 14 दिन तक रोकथाम का काम किया जाएगा, जब लगातार 28 दिनों तक जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिलता है तो उसे ग्रीन ज़ोन में शामिल किया जाएगा.

अभी देश में 170 जिले रेड जोन में शामिल किए गए हैं, जबकि 207 जिलों को नॉन हॉटस्पॉट लिस्ट में रखा गया है. जो 170 जिले रेड जोन हैं, उनमें से 123 में सबसे अधिक केस हैं और बाकी 47 में क्लस्टर बन रहे हैं. कौन-कौन से जिले रेड ज़ोन में शामिल हैं, उनपर नज़र डालिए.

वो जिले जो रेड जोन में हैं और वहां सबसे अधिक केस हैं.

• आंध्र प्रदेश

कुरनूल

गुंतूर

नेल्लोर

प्रकासम

कृष्णा

वाईएसआर

वेस्ट गोदावरी

चित्तूर

अनंतापुर

• बिहार

सिवान

• चंडीगढ़

चंडीगढ़

• छत्तीसगढ़

कोरबा

• दिल्ली

साउथ

साउथ ईस्ट

शाहदरा

वेस्ट

नॉर्थ

सेंट्रल

नई दिल्ली

ईस्ट साउथ वेस्ट

• गुजरात

अहमदबाद

वडोदरा

सूरत

भावनगर

राजकोट

• हरियाणा

नूह

गुरुग्राम

पलवल

फरीदाबाद

• जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर

बांदीपोरा

बारामूला

जम्मू

उधमपुर

कुपवाड़ा

कर्नाटक

बेंगलुरु अर्बन

मैसूर

बेलागवी

केरल

कसरागोड

कन्नूर

एर्नाकुलम

मल्लापुरम

तिरुवनंतपुरम

पथानामित्था

मध्य प्रदेश

इंदौर

भोपाल

खरगोन

उज्जैन

होशंगाबाद

• महाराष्ट्र

मुंबई

पुणे

ठाणे

नागपुर

सांगली

अहमदनगर

यवतमाल

औरंगाबाद

बुल्ढाणा

मुंबई सबअर्बन

नासिक

ओडिशा

खोरधा

इन जिलों के अलावा अन्य सभी जिलों की लिस्ट आप यहां पर देख सकते हैं....



गौरतलब है कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पिछले कुछ दिनों में लगातार देश में कोरोना वायरस के केस में तेजी आई है, जो कि चिंता का विषय है. यही कारण है कि अब सरकार किसी भी कीमत पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story