कनिमोझी का आरोप, हिंदी में बात नहीं की तो एयरपोर्ट पर अधिकारी ने पूछा, क्या आप भारतीय हो
DMK नेता कनिमोझी ने बताया कि रविवार को एयरपोर्ट पर उनसे CISF के एक जवान ने पूछा कि क्या वो भारतीय हैं. कनिमोझी ने बताया कि उनसे ऐसा इसलिए पूछा गया क्योंकि वो हिंदी नहीं जानती हैं.
ये बातचीत तब हुई जब DMK नेता कनिमोझी ने CISF के अधिकारी से बोला की वो तमिल और इंग्लिश में बात करें, इसके जवाब में अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वो भारतीय हैं. कनिमोझी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए लिखा, "आज एयरपोर्ट पर जब मैंने एक CISF के अधिकारी से कहा कि वो तमिल या इंग्लिश में बात करें क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं भारतीय हूं." इसी के साथ उन्होंने सवाल किया, "ऐसा कब से होने लगा कि एक भारतीय होने का मतलब हिंदी में बोलना होता है."
Today at the airport a CISF officer asked me if "I am an Indian" when I asked her to speak to me in tamil or English as I did not know Hindi. I would like to know from when being indian is equal to knowing Hindi.#hindiimposition
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) August 9, 2020