आजीविका

मस्त जॉब: कुछ करो या न करो स्टेशन पर बैठकर कमाओ 1.59 लाख रूपये हर महीने

Special Coverage News
2 April 2019 11:16 AM IST
मस्त जॉब: कुछ करो या न करो स्टेशन पर बैठकर कमाओ 1.59 लाख रूपये हर महीने
x

स्वीडन में एक ऐसे आर्ट प्रॉजेक्ट पर काम हो रहा है, जहां मस्त जॉब का ऑफर है. इस प्रॉजेक्ट का नाम एटर्नल एंप्लॉयमेंट (Eternal Employment) है. इसकी घोषणा साल 2017 में की गई थी. यह पब्लिक आर्ट एजेंसी स्वीडन (Public Art Agency Sweden) और स्वीडिश ट्रांसपोर्ट ऐडमिनिस्ट्रेशन (Swedish Transport Administration) का संयुक्त प्रॉजेक्ट है. सामाजिक और राजनीतिक प्रयोग के हिस्से के तौर पर इस परियोजना पर काम किया जा रहा है. इस प्रॉजेक्ट में आपको अपनी मर्जी का काम करने की छूट होगी पर सैलरी जबर्दस्त मिलेगी.


स्वीडन का एक बड़ा शहर है गोटनबर्ग. गोटनबर्ग में एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है.जिसका नाम है कॉर्सवैगन ट्रेन स्टेशन. वहां जाकर आपको लाइट ऑन करके बैठ जाना है. उसके बाद आपकी जो मर्जी हो कीजिए, कोई तय काम नहीं है. जितनी देर आप वहां बैठे रहेंगे, एक फ्लोरीसेंट लाइट जलती रहेगी. जब उनके शिफ्ट का टाइम खत्म हो जाए तो उनको लाइट बंद करके स्टेशन से लौट आना होगा. इस प्रॉजेक्ट की निगरानी करने वाली कंपनी ऐटलस ऑब्सक्युरा ने जॉब के विवरण में लिखा है, 'एंप्लॉयी जो चाहे कर सकता है, वहां कोई तय काम नहीं है.'

Next Story