राष्ट्रीय

20 जवानों की शहादत पर डॉ कुमार विश्वास ने श्रद्धांजलि देकर बोले देश वासियों से की ये बड़ीअपील!

Shiv Kumar Mishra
16 Jun 2020 11:03 PM IST
20 जवानों की शहादत पर डॉ कुमार विश्वास ने श्रद्धांजलि देकर बोले देश वासियों से की ये बड़ीअपील!
x

आज चीन सीमा पर बीस भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर जब आई तो देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास का मन रो पड़ा. उन्होंने भारी मन से पहले देश के शहीद सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दे फिर सभी देश वासियों से एकअपील की.

डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि हम सब ग़ुस्से में हैं,हम सब चिंतित हैं. हम सब बेचैन हैं लेकिन इस उत्तेजना के बीच कुछ भी अनर्गल बोलने-लिखने बोलने से पहले उन परिवारों के बारे में भी सोचिए जिनके बेटे हमारी-आपकी रक्षा के लिए आज शहीद हुए हैं. भारतीय सेना पूरा देश आपके साथ है, हमें आप सब पर पूरा भरोसा व बेहद गर्व है.

डॉ ज=कुमार विश्वास ने कहा कि प्यारे देशवासियो. देश हर तरह की चुनौतियों से मुख़ातिब है. ऐसे कठिन समय में अपनी-अपनी निजी मान्यताओं और एजेंडों को अलग रखकर गम्भीरता से केवल और केवल देश के हित के साथ रहिए. उत्तेजना व हल्केपन से बचिए. साथ ही यह भी सदैव याद रखिए-"नंद मगध नहीं है".

बता दें कि अब भारतीय सेना ने भी देश में शहीद हुए सैनिकों की अधिकारिक पुष्टि कर दी है.

Next Story