राष्ट्रीय

'पुष्पा' अंदाज में ड्रग्स की तस्करी, दिल्ली के ASI समेत छह तस्कर गिरफ्तार

Sakshi
2 March 2022 9:24 PM IST
पुष्पा अंदाज में ड्रग्स की तस्करी, दिल्ली के ASI समेत छह तस्कर गिरफ्तार
x
गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा की पलवल पुलिस ने एक छह ड्रग्स तस्करों गिरफ्तार किया है...

गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा की पलवल पुलिस ने एक छह ड्रग्स तस्करों गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक दिल्ली पुलिस का एएसआई भी है। बता दें कि यह लोग ड्रग्स की तस्करी बिलकुल उसी तरह कर रहे थे जैसा फिल्म पुष्पा में लालचंदन की तस्करी होती दिखाई गई है। तस्करों ने एक ट्रक में नारियल के नीचे मारिजुआना लेकर ओडिशा के रायगढ़ से नूंह और पलवल लाया जा रहा था। पुलिस के बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच तस्कर एएसआई शोएब, आसिफ, मोहम्मद, आस मोहम्मद, लखपत और तौफीक हैं जिनके पास से 1370 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया गया जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है।

इस मामले में पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि हमें एक गुप्त सूचना मिली कि ओडिशा से मेवात आए एक ट्रक में नारियल के नीचे मारिजुआना छिपा रखा है। इसके बाद हमने होडल के पास हाईवे पर हमने बैरिकेड्स लगाकर ट्रक की जांच की। इस दौरान ट्रक में नारियल के नीचे 1370 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी जिसमें दिल्ली पुलिस का एएसआई शोएब था। हमने शोएब समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि मारिजुआना ओडिशा के रायगढ़ जिले से लादा गया था और नूंह व पलवल जिलों में ले जाया जा रहा था।

Next Story