राष्ट्रीय

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा प्लेन, 180 यात्री थे सवार

Arun Mishra
7 Aug 2020 9:08 PM IST
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा प्लेन, 180 यात्री थे सवार
x
विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 180 यात्री सवार थे.

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 180 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.


जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। प्लेन में 174 यात्री और दो पायलट समेत कुल छह क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में प्लेन के पायलट की मौत हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके दो हिस्से हो गए हैं।

Next Story