राष्ट्रीय

भारत बंद से आज देशभर में व्यवस्था ठप, बंद का मिलाजुला रहा असर

माजिद अली खां
20 Jun 2022 6:56 PM IST
भारत बंद से आज देशभर में व्यवस्था ठप, बंद का मिलाजुला रहा असर
x

सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज पूरे देश मे कुछ संगठनों के सोशल मीडिया पर भारत बंद की घोषणा और कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह के कारण राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया. अलग अलग जगहों से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार कई जगह भारी जाम से लोगो को परशानी हुई है. हालाँकि प्रशासन ने भी आज कमर कसी हुई थी कि कोई अप्रत्याशित घटना न घते. दिल्ली की बात करें तो दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भरी जाम लगा हुआ है, इसके अलावा नॉएडा, गाज़ियाबाद बॉर्डर्स पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग भी चलती रही.।

दिल्ली के अलावा बिहार में भी बंद का भरी असर रहा. कुल मिला कर कहा जाये तो बंद कामयाब रहा है. हालाँकि कुछ राज्यों में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला जैसे छत्तीसगढ़ में जन जीवन सामान्य रहा. बंद से परेशान लोग सरकार पर गुस्सा निकल रहे हैं. लोगो का कहना है की भाजपा सरकार की हर घोषणा या कानून पर जनता का भारी विरोध होता तो इसका मतलब है की भाजपा सरकार बिना सोचे समझे घोषणाएं करती हैं तथा कानून बनाती है. सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पिछले हफ्ते से देशभर में भारी विरोध युवाओ द्वारा किया गया तथा हिंसक घटनाएं भी हुई. ट्रेने, बसें और सरकारी संपत्ति की भी काफी नुक्सान पहुँचाया गया था।

रेलवे का अनुसार इन प्रदर्शनों के चलते उसे कई सो करोड़ का नुक्सान उठाना पड़ा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों से हिंसा की खबर सामने आ चुकी हैं। कही ट्रेन को आग लगाई गयी तो कही रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया गया। एक आंकड़े के अनुसार, आगजनी और तोड़फोड़ के चलते अब तक एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

हालाँकि सरकार और भाजपा समर्थक भारत बंद को विफल बता रहे हैं. यूपी में भाजपा नेताओ का कहना है की 'भारत बंद' के आह्वान का राज्य में जनसामान्य पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस योजना के विरोध में राज्य में प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं में अब तक कुल 39 मुकदमे दर्ज किये गये हैं और 475 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरी और भाजपा भी योजना के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं की ज़मीन पर उतरने के निर्देश दे रही है. इस दौरान इस योजना से जुड़ी अफवाहों को भी दूर किया जाएगा। देशभर में चल रहे प्रदर्शन के बीच जगह जगह युवाओं के बीच जाकर भाजपा कार्यकर्त्ता योजना के फायदे बताएंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं.

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story