राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश में बारिश न होने से सूखने लगी फसल तो महाराष्ट्र में बारिश से जनजीवन हुआ बेहाल,आइए जानते हैं आज मौसम का हाल

Satyapal Singh Kaushik
14 July 2022 9:30 AM IST
उत्तर प्रदेश में बारिश न होने से सूखने लगी फसल तो महाराष्ट्र में बारिश से जनजीवन हुआ बेहाल,आइए जानते हैं आज मौसम का हाल
x
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सामान्य बारिश होने के लिए अभी करीब एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है।

देश में मॉनसून की एंट्री के बाद से कई राज्यों के लिए बारिश आफत बनकर सामने आई है. देश के कई हिस्सों में स्थिति बाढ़ जैसी हो गई है. मुंबई और गुजरात के शहरी इलाकों में पानी भर गया है. यहां के ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है।

जानिए मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आज हल्की बारिश हो सकती है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां तेज बारिश होगी।

जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

यूपी में अब मौसम साफ होने लगा है. ऐसे में बारिश का इंतजार और बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी लखनऊ और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है तो वहीं गुरुवार और शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे हिस्सों में मौसम साफ रहने की ही संभावना है. 16 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. 17 जुलाई से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में मानसून की बारिश बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं पर आधारित है. पूर्व से पश्चिम की ओर से बढ़ती इन हवाओं की मुख्य धारा जिधर से गुजरती है, उन इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश होती है. इसे ट्रफ लाइन कहा जाता है. यह जून महीने के अंत में यूपी की ओर आगे बढ़ी थी. इसी बीच उड़ीसा के दक्षिण और आन्ध्र प्रदेश के उत्तर में कम दबाव का जबरदस्त क्षेत्र बन गया, जिसने मानसूनी हवाओं को उस तरफ खींचना शुरू कर दिया।

जानिए महाराष्ट्र ,गुजरात का हाल

महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। कई जगह भूस्खलन की घटना भी सामने आई है। मौसम विभाग ने मुंबई और पुणे समते महाराष्ट्र के 11 जिलों में 14 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story