यूपी में हुई बारिश से किसानों के खिले चेहरे,आइए जानते हैं देशभर में कैसी रहेगी मौसम की गतिविधियां
देश के कई राज्यों में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rainfall) के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जहां एक ओर कई राज्यों में बारिश के चलते हाहाकार मचा है। वहीं, कुछ राज्यों में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Update) की बात करें तो यहां आज भी बारिश का इंतजार है।
यूपी, बिहार में होगी लगातार चार दिन बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज बिहार में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है। उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रविवार और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार, समुद्र के स्तर पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है और एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश से तमिलनाडु के कोमोरिन क्षेत्र तक निचले क्षोभमंडल स्तर पर चल रही है। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि एक ट्रफ रेखा बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों से दक्षिण तटीय तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है।
पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश
इन प्रणालियों के प्रभाव में, अगले दो दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अगले चार दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होगी।
बिहार में बारिश का अलर्ट
बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। पटना सहित कई जिलों में आज यानी रविवार को भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के 12 जिले पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सुपौल , अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से इन जगहों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश के पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका जिले में सोमवार को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।