राष्ट्रीय

Dussehra Live: द्वारका के रामलीला ग्राउंड पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में करेंगे रावण दहन

Arun Mishra
24 Oct 2023 6:34 PM IST
Dussehra Live: द्वारका के रामलीला ग्राउंड पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में करेंगे रावण दहन
x
बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है विजयदशमी. देशभर में उल्लास है. शहर-शहर रावण दहन की तैयारी है.

Dussehra Live: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है विजयदशमी. देशभर में उल्लास है. शहर-शहर रावण दहन की तैयारी है. पीएम मोदी ने द्वारका ग्राउंड में राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे हैं. पीएम मोदी कुछ ही देर में रावण दहन करेंगे। रावण, मेघनाद और कुभकर्ण के पुतले तैयार हैं. बस इंतजार है शुभ मुहूर्त का. इसके बाद बुराई के प्रतीक तीनों पुतले धू-धूकर जल उठेंगे.

बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है विजयदशमी. देशभर में उल्लास है. शहर-शहर रावण दहन की तैयारी है. दिल्ली में रावण दहन का अलग-अलग जगहों पर होता है. इस कड़ी में पीएम मोदी द्वारका रामलीला ग्राउंड में रावण दहन करेंगे. यहां रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों के अलावा चौथा पुतला एक राक्षस का भी बनाया गया है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करता है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किला मैदान में आयोजित लवकुश रामलीला में रावण दहन करेंगे. यहां अभिनेत्री कंगना रनौत भी अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।

पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण के पुतले का दहन

पटना के गांधी मैदान में रावण का पुतला दहन हो गया है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. इसी के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है.

Next Story