पीएम मोदी के तोहफों की नीलामी, नीरज चोपड़ा के भाला के खरीदारों में होड़, अब तक 10 करोड़ तक की बोली
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला उन चीजों में शामिल हैं, जिनकी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. नीरज चोपड़ा के भाला की बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए रखी गई थी, इसकी बोली रिपोर्ट लिखे जाने तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लगाई जा चुकी है. सुमित अंतिल के भाला का भी बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए रखा गया था, जिसकी अब तक बोली 3 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. पीवी सिंधु का रैकेट 2 करोड़ से ज्यादा बोली के साथ इस लाइव ऑक्शन में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. इसकी बेस प्राइज 80 लाख रुपए रखी गई थी. ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लब्स का बेस प्राइज 80 लाख रुपये रखा गया था. अब तक इसकी 1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा की बोली लगाई गई.
ऑफिशियल नीलामी वेबसाइट के मुताबिक ब्लॉक पर 1300 आइटम्स हैं, जिसमें पैरालंपिक निशानेबाज अवनि लखेरा की टीशर्ट (बेस प्राइज 15 लाख रुपए), टोक्यो ओलिंपिक खिलाड़ियों के सिग्नेचर वाली एक स्टोल (बेस प्राइज 90 लाख रुपए), फेंसर भवानी देवी की कृपाण शामिल हैं. इसके अलावा महिला और पुरुष ओलिंपिक टीमों की हॉकी स्टिक और एक ऑटोग्राफ वाला रैकेट है, जिसे पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के समय इस्तेमाल किया था.
इन चीजों की भी हो रही नीलामी
ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रस्तुत अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रस्तुत चारधाम की लकड़ी की प्रतिकृति, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की प्रतिकृति भी इस लिस्ट में शामिल है. वाराणसी में जनरल कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने का बिपिन रावत के जश्न मनाते हुए विजय ज्वाला का एक स्मृति चिन्ह भी इसमें शामिल है.
इस काम में इस्तेमाल किया जाएगा फंड
ई-नीलामी से प्राप्त राशि गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे मिशन को जाएगी. नीलामी के लिए प्रमुख इमारतों, मूर्तियों, चित्रों और स्मृति चिन्हों के मॉडल भी हैं, जो पीएम मोदी को पिछले दो सालों में गणमान्य व्यक्तियों से और महत्वपूर्ण कार्यों के वक्त तोहफे में मिले हैं. नीलामी खुलने के चंद घंटों के भीतर ही नोएडा के डीएम और पैरालिंपियन सुहास एलवाई ने पीएम को जो रैकेट भेंट किया था उसकी 10 करोड़ रुपए की बोली लग गई. इसके बाद मंत्रालय ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज वाले इस रैकेट को बोली से हटा दिया.
पिछले साल 2,770 चीजों की हुई नीलामी
सितंबर 2019 में 2,770 चीजों की नीलामी की गई थी, जिसमें पेंटिंग, मूर्तियां, शॉल, जैकेट और पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र शामिल थे. इस आय को नमामि गंगे मिशन को दान कर दिया गया था. व्यक्ति और संगठन वेबसाइट pmmementos.gov.in के माध्यम से 7 अक्टूबर तक इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. नीलामी खत्म होने के बाद मंत्रालय ईमेल के जरिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को सूचित करेगा.