राष्ट्रीय

Earthquake : J-K में तेज भूकंप, Delhi-NCR तक महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

Arun Mishra
5 Feb 2022 10:52 AM IST
Earthquake : J-K में तेज भूकंप, Delhi-NCR तक महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7
x
जम्मू-कश्मीर में तेज भूकंप आया है. वहीँ Delhi-NCR तक इसके झटके महसूस किये गए

Earthquake : नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में तेज भूकंप आया है. वहीँ Delhi-NCR तक इसके झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 मापी गयी है. कश्मीर, Delhi-NCR और अन्य इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए. इससे पहले 14 जनवरी को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता वाला भूकंप आज सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आया. भूकंप की गहराई 210 किलोमीटर थी. भूकंप से अभी किसी तरह के जान माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है. इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 रही थी. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान ताजिकिस्तान बॉर्डर पर बताया जा रहा था. कश्मीर पहाड़ी इलाका है, ऐसे में यहां पर भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है. एक्सपर्ट भी मानते हैं कि इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है. ऐसे में लोगों में एक डर हमेशा बना रहता है. छोटा भूकंप भी लोगों को खौफजदा करने के लिए काफी रहता है.

Next Story