Earthquake News: भारत में फिर भूकंप के झटके, अरुणाचल में फिर आया भूकंप
Earthquake: आज सुबह आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गई तीव्रता
Earthquake: भारत में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस बार भूकंप की जड अरुणाचल प्रदेश आया है। जहां रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही।
भारत में इस बार चंद्रग्रहण के बाद लगातार यह तीसरा झटका है। इससे पहले दो बार धरती कांप चुकी है। जिसका दोनों बार केंद्र नेपाल रहा है। लगातार या रहे झटके से आम जन मानस में भय व्यापात है कि कब क्या हो जाएगा कहा नहीं जा सकता है।
पिछली बार के दोनों बार दिल्ली एनसीआर और यूपी उत्तराखंड में तेज झटके महसूस किए गए थे। लोग भयभीत होकर पहले झटके में रात दो बजे घर से बाहर निकल आए जबकि दूसरी बार रात आठ बजे के आसपास आए झटके चहल पहल के चलते कम महसूस किए। लेकिन दोनों बार तीव्रता में अंतर कम था। हालांकि इस बार आए भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं है लेकिन भूकंप तो भूकंप ही है।