राष्ट्रीय

Earthquake: आज सुबह से आ रहे भूकंप के तेज झटके, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार के बाद मणिपुर में भी कांपी धरती

Special Coverage Desk Editor
8 Nov 2021 10:54 AM IST
Earthquake: आज सुबह से आ रहे भूकंप के तेज झटके, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार के बाद मणिपुर में भी कांपी धरती
x
Earthquake: आज सुबह-सुबह पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार के बाद मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए , भूकंप की तीव्रता 4.3, 4.4 मापी गई है.

Earthquake: आज सुबह से देश के कई हिस्सो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज अहले सुबह 05:28 बजे पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप के इलाकों में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. सेंटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 218 किमी दक्षिण पूर्व में था. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के झटके 16 किलोमीटर की गहराई में थे. वहीं, उसके बाद सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर मणिपुर के उखरुल इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है.

National Center for Seismology ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, " भूकंप की तीव्रता क्रमश: 4.3, 08-11-2021, 05:28:29 IST, अक्षांश: 9.98 और लंबा: 93.82, गहराई: 16 किमी, स्थान: 218 किमी तक महसूस की गई. भूकंप एसई पोर्टब्लेयर , अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में महसूस किये गए." हालांकि भूकंप से अबतक किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी 27 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर इलाके में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story