राष्ट्रीय

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कर दी ये बड़ी कार्यवाही, कांग्रेस में खलबली!

Special Coverage News
7 Jan 2019 6:45 AM GMT
प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कर दी ये बड़ी कार्यवाही, कांग्रेस में खलबली!
x
ईडी ने रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज किया है?

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में प्रवर्तन निदेशायल ने दस्तावेज देने के लिए गुरुग्राम की अथॉरिटी को पत्र लिखा है।

आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन साढ़े सात करोड़ में खरीदी और लैंड यूज चेंज करा कर जमीन 58 करोड़ में डीएलएफ को बेच दी थी। यह भी आरोप है कि तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख कर लैंड यूज चेंज किया गया था।

वहीं इससे पहले ईडी ने शनिवार को दिल्ली कोर्ट को बताया कि वह लंदन में एक फ्लैट का वर्चुअल ऑनर (किसी संपत्ति का आधिकारिक मालिक न होते हुए भी उस पर अपने मालिकाना हक होने का जिक्र करना) है जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा है।

Next Story