राष्ट्रीय

ED Summons Kejriwal: Arvind Kejriwal पर ED का डबल एक्शन, जल बोर्ड वाले केस में कल पूछताछ को बुलाया

Special Coverage Desk Editor
17 March 2024 5:40 PM IST
ED Summons Kejriwal: Arvind Kejriwal पर ED का डबल एक्शन, जल बोर्ड वाले केस में कल पूछताछ को बुलाया
x
ED Summons Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जहां एक तरफ शराब घोटाले मामले में ईडी ने 9वां समन भेजा वहीँ अब सीएम केजरीवाल एक औरप मामले में फंस गए हैं।

ED Summons Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जहां एक तरफ शराब घोटाले मामले में ईडी ने 9वां समन भेजा वहीँ अब सीएम केजरीवाल एक औरप मामले में फंस गए हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ईडी ने जल बोर्ड से जुड़े मामले में ईडी ने समन भेजा है। इस मामले में सीएम केजरीवाल को कल यानी 18 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है।

वहीं शराब घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50के तहत केजरीवाल को समन भेजा है। प्रवर्तन निर्देशालय दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है।

न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्‍ली जल बोर्ड में कथित अनियमितता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है। दिल्‍ली जल बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ये दूसरी मामला दर्ज किया गया है। वहीं इससे पहले दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी कानून मामले में भी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया गया है।

21 मार्च को पेश होने के दिए निर्देश

जांच एजेंसी ने दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को 9वीं बार समन भेजकर 21मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। सीएम केजरीवाल इन समन को अपने खिलाफ साजिश बताते हुए अब तक भेजे गए 8समन पर हाजिर नहीं हुए हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बार भी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होते हैं या नहीं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story